मिस्टर डिपेंडेबल क्षेत्राधिकारी को दी गयी विदाई, झांसी के लिए हुआ है तबादला

चंदौली जिले में लंबे समय से तैनात क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह का स्थानांतरण जनपद झांसी में हुआ है। इसके पहले वह चंदौली जिले की सकलडीहा, चकिया व सदर सर्किल के सीओ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
 

पुलिस लाइन में कप्तान सहित सारे अफसरे रहे मौजूद

कार्यशैली की साथी पुलिसकर्मियों ने की सराहना

सकलडीहा-चकिया व सदर सर्किल की संभाल चुके थे कमान

चंदौली जिले के वर्तमान सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह की विदाई कार्यक्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ. अनिल कुमार व समस्त पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारीगण की उपस्थिति में संपन्न हुआ। चंदौली पुलिस लाइन के नवीन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सपरिवार शामिल हुए रामवीर सिंह को सभी अफसरों ने मिलकर बधाई दी। 

आपको बता दें कि चंदौली जिले में लंबे समय से तैनात क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह का स्थानांतरण जनपद झांसी में हुआ है। इसके पहले वह चंदौली जिले की सकलडीहा, चकिया व सदर सर्किल के सीओ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।


इस अवसर पर गरिमामय उपस्थिति एसपी चन्दौली डॉ अनिल कुमार कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सुखराम भारती,  सीओ लाइन,  सीओ चकिया, सीओ सकलडीहा, प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली व प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली, प्रभारी निरीक्षक पीआरवी 112, एलआईयू के अधिकारी, पीआरओ सहित सभी प्रकोष्ठों के पुलिस अधिकारी आदि मौजूद रहे।


सभी लोगों ने इस दौरान क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह की कार्यशैली की सराहना की और उनके द्वारा गंभीर मामलों को भी सहजता से निपटाने की पहल की तारीफ की।