सीओ सदर व सैयदराजा थाना प्रभारी ने मलिन बस्तियों बांटी मिठाई व पटाखे

क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह तथा सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष सिंह व सैयद राजा पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर मलिन बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों एवं उनके परिवार के  बीच मिठाई वितरित कर दीपावली की शुभकामना दी गयी।
 

गरीब बच्चों ने मिठाई पाकर बोला-थैंक यू पुलिस अंकल

गरीब परिवार के लोगों को दिया दिवाली गिफ्ट

  मिठाई व पटाखे के साथ दी दीपावली की बधाई


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र की मलिन बस्ती में सदर क्षेत्राधिकारी एवं सैयदराजा पुलिस फोर्स द्वारा गरीब बच्चों को मिठाई, पटाखे बांटकर दीपावली मनाने की कोशिश की गयी। पुलिस के हाथों  मिठाई व पटाखे पाकर गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना न रहा।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशानुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों व बच्चों के साथ पुलिसकर्मियों ने दीपावली के पूर्व संध्या पर खुशियां साझा की। क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह तथा सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष सिंह व सैयद राजा पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर मलिन बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों एवं उनके परिवार के  बीच मिठाई वितरित कर दीपावली की शुभकामना दी गयी।

पुलिस के हाथों मिठाई व दिवाली के सामान पाने के बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। वहीं कई बच्चों ने मिठाई के लिए पुलिस अंकल से गुहार लगायी और कहा कि अंकल हमें मिठाई नहीं मिली है। वही पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चों को सहर्ष मिठाई  बांटकर उनकी खुशियों को बढ़ाने की कोशिश की गयी।
 
इस दौरान सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि मलिन बस्तियों के बच्चों को त्यौहार पर मिठाई बांटकर उन्हें खुशहाली देने का कार्य किया जा रहा है, क्योंकि हम पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर होने के कारण इस त्यौहार का आनंद नहीं ले पाते हैं। इसलिए हम सभी लोगों ने इस त्यौहार को गरीब व असहाय लोगों के बीच जाकर मनाने का प्रयास कर रहे हैं और अपने त्यौहार को सकुशल मनाने के काम में लगे हैं,  जिससे गरीब बच्चों की चेहरे पर इस त्यौहार की खुशी देखने को मिल रही है।

 वहीं सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि त्यौहार में  सभी के साथ खुशियों का इजहार करना तथा गरीब जनता का सेवा करना हम सभी पुलिसकर्मियों का कर्तव्य है। हम सभी लोग इस छोटी सी पहल से कितने बच्चों एवं परिवार के बीच खुशियां लाते हैं, उनकी मुस्कान हमारे लिए संजीवनी का काम करती है।  हम सभी लोग इस मुस्कान से तारोताजा होकर अपने परिवार के रूप में इस जनता को देखकर अपने कर्तव्यों को पालन करने में जुड़ जाते हैं। वहीं इन लोगों के आशीर्वाद एवं दुआ के कारण हम सभी के परिवार के लोग सकुशल जीवन व्यतीत करते हैं।  

इस दौरान सैयदराजा पुलिस के उपनिरीक्षक जमालुद्दीन, ओम प्रकाश सिंह,  विनोद वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।