कमिश्नर ने की धान खरीद की समीक्षा तो अफसरों ने दिखा दिए लंबे चौड़े आंकड़े, फटकार व सुझाव तक सिमटी कार्यवाही

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धान खरीद केन्द्रों की असलियत जानने आए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कलक्ट्रेट सभागार में डीएम नवनीत सिंह चहल समेत एजेंसियों के जिला प्रभारियों व क्षेत्रीय विपणन के अधिकिारयों संग बैठक की। जिले में धान क्रय के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि धान खरीद के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धान खरीद केन्द्रों की असलियत जानने आए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कलक्ट्रेट सभागार में डीएम नवनीत सिंह चहल समेत एजेंसियों के जिला प्रभारियों व क्षेत्रीय विपणन के अधिकिारयों संग बैठक की। जिले में धान क्रय के प्रगति की समीक्षा की।

इस दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि धान खरीद के लिए विभिन्न एजेंसियों के कुल 112 क्रय केंद्र स्थापित हैं। वर्तमान में 108 क्रय केंद्र संचालित हैं। अब तक 22 हजार 999 किसानों ने पंजीकरण कराया है। वहीं 4330 किसानों से 24534.283 मिट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। जबकि 9.1 करोड़ रुपये का किसानों को भुगतान किया जा चुका है।

इसके अलावा जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने यह भी बताया कि गड़बड़ी करने पर तीन केंद्र प्रभारियों व एक जिला प्रभारी पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। साथ ही काली सूची में डालने की संस्तुति की गई है। डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रों पर धान खरीद में लापरवाही पर प्रभारी बख्शे नहीं जाएंगे।

समीक्षा के बाद कमिश्नर साहब केवल निर्देश व फटकार तक सीमित रहे और आंकड़ों से संतुष्ट होकर चले गए। अब देखना यह है कि उनके निर्देश व फटकार के बाद खरीद केन्द्रों पर कितना फर्क पड़ता है और खरीद किस तरह से होती है।