सामुदायिक शौचालय : कब खुलेगा इसका ताला, पूछ रहे हैं गांव के लोग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कई गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण तो कराया गया लेकिन कहीं उसका लाभ आज भी जनता को नहीं मिल रहा है। जहां मिल भी रहा है तो वहां गंदगी देखी जा रही है।
वहीं अगर जिले के बरहनी विकास खंड के कई गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया भले ही गया था लेकिन इसका लाभ अभी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। निर्माण के बाद शौचालयों में ताला लटका है। यह कब खुलेगा इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है। ऐसे में ग्रामीण खुले में शौच करने के लिए विवश हैं।
बरहनी ब्लाक से कुछ ही दूरी पर चार माह पहले ही नौबतपुर, बगही समेत कई गावों में शौचालय बने। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब खुले में शौच के लिए नहीं जाना होगा लेकिन निर्माण पूरा होने के बाद यहां भी ताला लटक गया।
बीडीओ एमपी चौबे का कहना रहा कि जिन गांवों में निर्माण पूरा हो चुका है, वहां के नवनिर्वाचित प्रधानों और ग्राम विकास अधिकारियों को सामुदायिक शौचालयों को खोलवाने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।