आरक्षण के बदलने के लिए जनसंख्या के आंकड़ों में हेराफेरी का आरोप, इन गांवों में हुआ है खेल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में हाईकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को जारी हुई ग्राम पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची में अनुसूचित जाति की जनसंख्या में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने विकास खंड नियामताबाद के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आज सोमवार से ब्लॉक परिसर में ही धरना देने का निर्णय लिया
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में हाईकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को जारी हुई ग्राम पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची में अनुसूचित जाति की जनसंख्या में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने विकास खंड नियामताबाद के कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

आज सोमवार से ब्लॉक परिसर में ही धरना देने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही चेताया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि 2011 की जनगणना को आधार मानकर ग्राम प्रधान पद के लिए आरक्षण सूची जारी हुई है। इसमें कई गांवों के अनुसूचित जाति की जनसंख्या में काफी विरोधाभास है। कहा कि धपरी गांव में 2011 की जनगणना के अनुसार वहां की जनसंख्या 3922 है। वहीं अनुसूचित जाति की जनसंख्या 675 है। जबकि विकास खंड कार्यालय में मौजूद सूची में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 889 की गई है।

इसी प्रकार घूरो गांव की जनसंख्या 1161 है। इसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 238 है। वहीं ब्लॉक के सूची में जनसंख्या 277 की गई है। इसमें जानबूझकर इन गांव के सूची को प्रभावित किया गया है। अगर इसकी जांच कराई जाए तो कई दर्जन गांव की सूची में गड़बड़ी मिलेगी।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में जितेंद्र सोनकर, मनोज सोनकर, बृजलाल गोंड, निखिलेश राव, रामकिशन सोनकर, विकास कुमार, कल्लू बनवासी, शिवकुमार, प्रभात कुमार गोंड, आनंद कुमार, रमेश सोनकर, शोभा बनवासी रहे।

इस संबंध में प्रभारी एडीओ पंचायत संजय शर्मा ने कहा कि जो सूची जिला प्रशासन की ओर से मिली है। उसी के अनुरूप आरक्षण सूची जारी की गई है। यदि उच्चाधिकारियों की ओर से कोई निर्देश आएगा तो उसका पालन किया जाएगा।