किसानों ने जिला विपणन अधिकारी को बतायी इमिलिया क्रय केन्द्र की हकीकत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के कुछ क्रय केंद्र प्रभारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल दोपहर में जिला विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव से मिला। उन्होंने इमिलिया में खुले यूपी एग्रो क्रय केंद्र प्रभारी पर प्रति कुंतल पांच किलो कटौती किए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र प्रभारी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के कुछ क्रय केंद्र प्रभारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल दोपहर में जिला विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव से मिला। उन्होंने इमिलिया में खुले यूपी एग्रो क्रय केंद्र प्रभारी पर प्रति कुंतल पांच किलो कटौती किए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। साथ ही मांगों के समर्थन में पत्रक सौंपा। जिला विपणन अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

जिला विपणन अधिकारी को सौंपे प्रार्थना पत्र में किसानों ने आरोप लगाया है कि इमिलिया में खुले यूपी एग्रो के क्रय केंद्र पर सरकार द्वारा तय मूल्य पर अपना धान बेचा था और प्रति कुंतल की दर से पल्लेदारी भी दी थी। इसके बावजूद अब क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा मनमाने ढंग से पांच किलो प्रति कुंतल कटौती कर रसीद दी जा रही है जो शासन की मंशा के विपरीत है।

किसानों ने इसकी जांच कराकर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और कटौती किए गए धान का मूल्य किसानों को दिलाया जाए। ऐसा न किए जाने पर किसानों ने धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में विनय सिंह, राधेश्याम सिंह, प्रदीप सिंह, उमेश सिंह, मनोज सिंह शामिल रहे।