कोरोना निकलते ही सुनसान हो गया CMO चंदौली का कार्यालय, देखिए हालत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के स्वास्थ्य महकमा अब कोरोना की जद में आता दिख रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद सीएमओ दफ्तर में कार्यरत कर्मचारी व अफसर डरे-सहमे हैं। बुधवार को सीएमओ दफ्तर में कामकाज को सम्पन्न की बजाय उसे कार्यालय को सेनेटाइजर करने का काम हुआ। साथ ही अन्य
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के स्वास्थ्य महकमा अब कोरोना की जद में आता दिख रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद सीएमओ दफ्तर में कार्यरत कर्मचारी व अफसर डरे-सहमे हैं। बुधवार को सीएमओ दफ्तर में कामकाज को सम्पन्न की बजाय उसे कार्यालय को सेनेटाइजर करने का काम हुआ। साथ ही अन्य कर्मचारियों व अफसरों के नमूने जांच के लिए जमा किए गए।

विदित हो कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत जिला मलेरिया अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से साथ में कार्य करने वाले लोगों में दहशत हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी की पाए जाने के बाद कार्यरत कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप के साथ-साथ भय का माहौल भी बना है, क्योंकि जिला मलेरिया अधिकारी की रिपोर्ट आने से कुछ दिन पहले ही उनके साले की वाराणसी में कोरोना से मौत भी हो चुकी थी, जिससे लोगों का यह मानना है कि यह कोरोना कहीं ना कहीं वहीं से इन्हें मिला है, जिससे अब विभाग तक पांव पसारने लगा है। कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा डीएम व सीडीओ की बैठक में भी हिस्सा लिया गया था तो कहीं ना कहीं यहां की जांच अब कितने लोगों को प्रभावित कर सकती है।

इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह ने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी की पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कार्यालय को सनराइज एवं लोगों की जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है जो कि जल्द ही सभी सैम्पलिंग करा ली जाएगी।