विश्व हिन्दू महासंघ ने पीएम व सीएम को भेजा बधाई पत्र
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के विश्व हिन्दू महासंघ ने श्रीरामजन्म भूमि मंदिर शिला पूजन समारोह सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार को एसडीएम सदर विजय नारायण सिंह से मुलाकात की। इस दौरान काशी संभाग प्रभारी ओपी सिंह की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित बधाई-पत्र सौंपा।
काशी संभाग प्रभारी ओपी सिंह ने कहा कि श्रीरामजन्म भूमि मंदिर शिला पूजन से जनपद के कार्यकर्ता गदगद हैं। इस क्षण को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनपद स्तर पर भी पांच दिनों तक लगातार विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन, शौर्य, लोकगीत, के अलावा भगवान शिव की अराधना समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित कर जनता को जोड़ा गया।
इस अवसर पर संतोष कुमार तिवारी, वीर बहादुर मौर्या, शिवेनन्द पांडेय आदि उपस्थित रहे।