जिले में खाद की समस्या दूर करने की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
 

प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान ने कहा कि डीएपी खाद की कमी के चलते हमारे अन्नदाता परेशान है। भाजपा सरकार द्वारा डीएपी के दामों में वृद्धि कर दी गई है, जिससे इस महंगाई में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 

जिले में डीएपी की समस्या

निजी दुकानों में महंगी मिल रही डीएपी

प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

चंदौली जिले में किसानों की खाद की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष  मकसूद खान और जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सौंपा है। जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पर जाकर इस समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए अपना ज्ञापन सौंपा है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान के नेतृत्व में डीएपी और यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों की परेशानी को उठाया गया है। एक बार फिर जिले में उजागर हो रही है। भाजपा सरकार डीएपी के दामों में वृद्धि करने में असमर्थ है। इसीलिए किसानों को गेहूं की बुवाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान ने कहा कि डीएपी खाद की कमी के चलते हमारे अन्नदाता परेशान है। भाजपा सरकार द्वारा डीएपी के दामों में वृद्धि कर दी गई है, जिससे इस महंगाई में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिन परिस्थिति में सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि डीएपी खाद की कमी को दूर कर उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए और दामों की गई वृद्धि को वापस लिया जाए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती मधु राय, जनाब अकील अहमद, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, राहुल सिंह, श्रीकांत पाठक, बाबा गोंड, दिलीप यादव, दुर्गेश उपाध्याय, कमलेश कुमार, आसिफ, अमरदेव राम, अनिल कुमार सहित जनपद के कांग्रेसजन मौजूद रहे।