जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने नेहरु व प्रियंका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दी तहरीर
 

जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक चन्दौली से मिलकर एक प्रार्थना पत्र दिया और मांग किया कि संजय मिश्रा फौजी द्वारा सोशल मीडिया पर हमारे  नेताओं के विरुद्ध अभद्र एवं अपमानजनक पोस्ट की है।
 

संजय मिश्रा फौजी पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग

कांग्रेस नेताओं ने मुकदमा दर्ज कराने की दी तहरीर

एसपी चंदौली ने कांग्रेसी नेताओं को दिया आश्वासन

चंदौली जिले में  जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिलकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू वाह प्रियंका गांधी वाड्रा तथा राहुल गांधी के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत आने के लिए जिला अध्यक्ष ने तहरीर देकर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया

बता दे कि जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक चन्दौली से मिलकर एक प्रार्थना पत्र दिया और मांग किया कि संजय मिश्रा फौजी द्वारा सोशल मीडिया पर हमारे  नेताओं के विरुद्ध अभद्र एवं अपमानजनक पोस्ट की है। इसके विरोध में एफ0आई0आर0 दर्ज करवाने का कष्ट करें।
 
पोस्ट की गई आपत्तिजनक लिंक  का पुलिस अधीक्षक  ने मामले का संज्ञान लेकर जांच करा कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

 इस दौरान शहर अध्यक्ष  राम जी गुप्ता ,आनंद शुक्ला, गंगा प्रसाद, प्रदीप मिश्रा, श्रीकांत पाठक, विवेक सिंह ,आशुतोष तिवारी, सरफराज खान, कमलेश कुमार, संत संतोष चौहान इत्यादि कांग्रेसजन मौजूद रहे।