जनपद में कानून व्यवस्था लाचार, बेखौफ अपराधी रेप जैसी घटनाओं को दे रहे अंजाम
​​​​​​​

चंदौली जिले में होली के दिन सदर कोतवाली के अंतर्गत एक गांव में 9 वर्षीय दलित बेटी के साथ गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा बलात्कार किया गया था।
 

कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार के साथ की मुलाकात

9 वर्षीय दलित बेटी के साथ हुआ है दुराचार

अपराधी को एनकाउंटर के बाद दबोचा

 

चंदौली जिले में होली के दिन सदर कोतवाली के अंतर्गत एक गांव में 9 वर्षीय दलित बेटी के साथ गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा बलात्कार किया गया था। आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पीड़िता के परिवार से उनके घर जाकर मिला और परिवार को विश्वास दिलाया कि बच्ची को न्याय दिलाने में जिला कांग्रेस कमेटी आपके साथ मजबूती से खड़ी है।

 धर्मेन्द्र तिवारी ने जिले की बद्तर होती कानून व्यवस्था पर रोष प्रकट करते हुए कहा बच्ची के साथ हुए बलात्कार की सूचना देने पर भी प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर एफआईआर के लिए पीड़िता के परिजनों द्वारा जनदबाव बनाने,चक्का जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा यह दुर्भाग्यपूर्ण है।  इससे जिले में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता का पता चलता है। जिले में बेलगाम अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। 

धर्मेन्द्र तिवारी ने प्रशासन से पीड़ित बच्ची का समुचित इलाज की व्यवस्था एवं पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग किया। धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि जिले में अपराधियों एवं दबंग किस्म के व्यक्तियों के अंदर से कानून का डर समाप्त हो गया है। जिसका उदाहरण होली के दिन देखने को मिला थाना मुगलसराय के एक चौकी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवा शराब और बीयर की बोतल लेकर पुलिस चौकी के अंदर डांस कर रहे हैं। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को आइना दिखाती है। अपराधियों,दबंग किस्म के लोगों का हौसला बुलंद है।जिले में प्रशासन की पकड़ ढीली हो चुकी है। जनपद मे हत्या और बलात्कार लूट की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। जिससे लोगों का पुलिस से भरोसा उठ रहा है। 

सरकार के इशारे पर आंदोलनकारियों की जायज मांगों को पूरा करने अथवा जांच कराने के बजाय उन्ही को डराने- धमकाने उल्टे उन पर ही एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। जनपद में मामला चाहे सिक्स लेन बनाम फोर लेन का हो अथवा किसानों के मुद्दे हो जिले का पुलिस प्रशासन अन्याय, भ्रष्टाचार, घोटाले के विरुद्ध आवाज उठाने वालों का मुँह बन्द कराने में सुबह शाम जुटी हुई है, ताकि लोगों में सरकार की स्वच्छ छवि की तस्वीर पेश होती रहे। 
    
जनपद में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने स्वार्थों के लिए प्रशासन के समक्ष और सार्वजनिक मंचो पर आपस मे तू तू- मैं मैं को भी एक बड़ी वजह बताया इनके अशोभनीय और अमर्यादित आचरण से जहा एक ओर प्रशासन निश्चन्त और निरंकुश है। वहीं दूसरी ओर जनपद के लोग दुखी और मर्माहत हैं। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में राजेंद्र गौतम, रामपति राम, सजीवन राम, बृजेश कुमार मौजूद रहे।