कांग्रेस ने फीस माफी सहित कई मांगों के लिए पार्क में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की जिला कांग्रेस कमेटी ने स्कूलों की फीस माफी की मांग को लेकर पंडित कमलापति त्रिपाठी उद्यान में सरकार के खिलाफ धरना दिया। इस मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हालात ऐसे हैं कि लाखों मध्यम आय वर्ग के अभिभावकों
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की जिला कांग्रेस कमेटी ने स्कूलों की फीस माफी की मांग को लेकर पंडित कमलापति त्रिपाठी उद्यान में सरकार के खिलाफ धरना दिया।

इस मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हालात ऐसे हैं कि लाखों मध्यम आय वर्ग के अभिभावकों को अपने बच्चों की फीस जमा करने में आर्थिक दिक्कत आ रही है। न्यायालय समेत तमाम सरकारी व निजी दफ्तर बंद चल रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों का गत चार माह की फीस माह की जाय। इन शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सरकार कम से कम आठ हजार रुपये प्रतिमाह सहायता प्रदान करे। नए साल की पाठ्य-पुस्तकों में बदलाव न किया जाए। बच्चों का ड्रेस बार-बार न बदला जाय।

सूबे में न्यायिक कार्य से जुड़े अधिवक्ताओं की आमदनी पूरी तरह से ठप हो गयी है। सरकार अधिवक्ताओं को 10 हजार रुपये प्रतिमाह सहयोग राशि दे। कहा कि जिन लोगों ने बुनियादी सुविधाओं के लिए लोन ले रखा है। सरकार उनके आगामी चार महीने की ईएमआई की रकम माफ करे। ताकि इस विषम हालात में मध्यम वर्ग की आर्थिक मदद हो सके। अंत में एसडीएम सदर को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर मधु राय, मंशा देवी, रामजी गुप्ता, भवानी शरण सिंह, गंगा राम, मुनीर खान, मुजाहिद अख्तर बाबी, मदन मुरारी बिंद, परमानंद पटेल, ध्रुव मिश्रा, निहाल अख्तर, विवेक सिंह, गुलाम मुस्तफा, प्रदीप मिश्रा, चंद्रवेश सिह आदि उपस्थित रहे।