6 फरवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन की बनेगी रणनीति, कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन
 

जिला मुख्यालय स्थित चंद्रा त्रिपाठी भवन में जिलाध्यक्ष द्वारा एक बैठक आयोजित करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ताकि इन कार्यक्रमों के जरिए जोरदार प्रदर्शन किया जा सके।
 

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के साथ साथ 6 फरवरी को भी प्रदर्शन

भारतीय जीवन बीमा निगम तथा भारतीय स्टेट बैंक के कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन

आज कांग्रेस कार्यालय पर बनेगी रणनीति 
 

चंदौली जिले में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 4 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित चंद्रा त्रिपाठी भवन में जिलाध्यक्ष द्वारा एक बैठक आयोजित करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ताकि इन कार्यक्रमों के जरिए जोरदार प्रदर्शन किया जा सके।

बता दें कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में संचालित की जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के साथ साथ 6 फरवरी को भारतीय जीवन बीमा निगम तथा भारतीय स्टेट बैंक के कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन के मुद्दों को लेकर प्रदेश के महासचिव व जोनल प्रभारी सरिता पटेल तथा प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी जैनेंद्र पांडेय की मौजूदगी में बैठक की गयी। 

 4 फरवरी को कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण, वरिष्ठ कांग्रेसी, पीसीसी सदस्य,  ब्लॉक अध्यक्ष, फ्रंटल प्रकोष्ठ के प्रदेश व जिला के पदाधिकारी तथा न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद के कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे। इसके लिए जिला अध्यक्ष द्वारा सभी कांग्रेसियों से बैठक में उपस्थित होने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया है।