कांग्रेस पार्टी की कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम, राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत करने की तैयारी
मुख्य अतिथि श्री राजेश तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव पार्टी बहुत ही मजबूती से लड़ेगी, जिसके लिए हम कांग्रेस के लोगों को न्याय पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना है । बूथ अध्यक्ष की नियुक्ति 10 दिनों के अंदर करके सूची जमा करें।
लोकसभा चुनाव लड़ने पर चर्चा
अतिथियों ने पार्टी के नेताओं को दिए निर्देश
10 दिन में देनी है बूथ अध्यक्षों की सूची
चंदौली जिले में कांग्रेस पार्टी की कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम नूर पैलेस में मुख्यालय पर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी राजेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ प्रदेश महासचिव सरिता पटेल और लोकसभा को आर्डिनटर मणिन्द्र मिश्रा व सचिव जितेंद्र पासवान मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि श्री राजेश तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव पार्टी बहुत ही मजबूती से लड़ेगी, जिसके लिए हम कांग्रेस के लोगों को न्याय पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना है । बूथ अध्यक्ष की नियुक्ति 10 दिनों के अंदर करके सूची जमा करें।
राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जो मणिपुर से शुरू हो चुकी है और मुंबई तक जाने वाली है। उत्तर प्रदेश में प्रथम आगमन चन्दौली जनपद में 14 से 18 फरवरी के बीच हो रहा है। इस यात्रा का स्वागत जनपद के कांग्रेस जनों के द्वारा ऐतिहासिक रूप से किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला कांग्रेस कमेटी को दी जा रही है। ब्लॉक स्तर पर कोऑर्डिनेटरों की नियुक्ति कर अभी से तैयारी और प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने किया। धन्यवाद शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने किया और कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शशि नाथ उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, श्रीमती मधु राय, आनंद शुक्ला, नारायण मूर्ति ओझा, विजयी तिवारी, प्रताप पांडे, तौफीक खान, अकिल अहमद बाबू, डॉ राम आधार जोसेफ, शीतला सिंह एवं जिला-शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण कांग्रेस वरिष्ठ नेतागण समस्त एआईसीसी पीसीसी गण, लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशीगण फ्रंटल,प्रकोष्ठों विचारों के प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारीगण, 9 ब्लॉक अध्यक्षगण जनपद के 33 मंडल अध्यक्षगण, 102 न्याय पंचायत अध्यक्ष गण,फ्रंटल प्रकोष्ठों के ब्लॉक अध्यक्षगण जनपद के समस्त कांग्रेसजन मौजूद रहे।