चंदौली जिले में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, सस्ते सिलिंडर देने की मांग

जहां चुनाव है वहां इनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा एवं जहां इनकी सरकार है, वहां महंगे दामों पर गैस सिलेंडर मिलना इनका दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
 

भाजपा सरकार के वायदे पर उठाया सवाल

यूपी में मंहगे सिलिंडर क्यों दे रहे डबल इंजन सरकार

राज्यपाल से सरकार को निर्देश देने की मांग

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

चंदौली जिले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने घरेलू गैस के दाम को लेकर भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कहा वोट लेने के लिए भाजपा झूठे वायदे करती है, लेकिन जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां सिलिंडर महंगे देकर लोगों पर बोझ डाल रही है।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में संपन्न हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में क्रमशः 450 एवं 550 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। परन्तु जिन राज्यों में इनकी सरकार है वहां पर घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी बड़े हुए दामों पर मिल रहे हैं, जिससे आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


 उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को महंगे दामों पर गैस खरीदना पड़ रहा है। जहां चुनाव है वहां इनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा एवं जहां इनकी सरकार है, वहां महंगे दामों पर गैस सिलेंडर मिलना इनका दोहरे चरित्र को उजागर करता है। जिस प्रकार अन्य राज्यों में इनके द्वारा रुपये 450 में सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रुपए 450 में गैस प्रति सिलेंडर दिया जाय।
 महामहिम जी से कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रुपए 450 में प्रति सिलेंडर देने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें।
इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के साथ पीसीसी सदस्य गंगा प्रसाद, जिला महासचिव राहुल सिंह, चंदौली ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह, सरफराज खान, अमरदेव राम, संपूर्णानंद राम, चंद्रशेखर तिवारी आदि मौजूद रहे।