अंशकालिक अनुदेशकों का होगा अनुबंध नवीनीकरण, 3 चरणों में होगा काम
चंदौली जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का एनआईसी लखनऊ की ओर से विकसित पोर्टल के माध्यम से आनलाइन नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण तीन चरणों में करने के लिए निर्देश है।
इस क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण द्वितीय चरण के लिए तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित समय में ही अनुदेशकों को आनलाइन आवेदन करना होगा।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले उच्च प्राथमिक जहां पूर्व से अंशकालिक अनुदेशक कार्यरत हैं। उसमें ब्लाकवार, विषयवार एवं विद्यालयवार अंशकालिक अनुदेशकों की रिक्तियों का आनलाइन प्रदर्शन 6 फरवरी तक होगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों की ओर से आनलाइन अधिमान क्रम में अधिकतम 5 विद्यालयों का विकल्प भरा जाना है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी की तरफ से 7 से 9 फरवरी तक अपने विकास खंड से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों के विवरण को सत्यापित करते हुए अग्रसारित किया जाना है।