कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन भी बाजार रहे बंद, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में सरकार ने अनलॉक में शनिवार व रविवार को दो दिन दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है। जिले में इसका असर देखने को मिला। नगरीय व ग्रामीण इलाकों में दुकानें बंद रहीं। बाजार बंद होने की वजह से सन्नाटा पसरा रहा। कम लोग ही बाजारों में दिखाई दिए। ग्रामीण इलाकों का भी यही हाल रहा। हालांकि पुलिस सतर्क दिखी। चक्रमण कर हालात का जायजा लिया। जो दुकानें खुली थी उन्हें सुबह ही चेतावनी के साथ बंद करा दिया।
बताते चलें कि जिले में कोरोना के मामले कम होने पर शासन ने लॉकडाउन की बंदिशें खत्म कर दी हैं। सुबह सात से शाम सात बजे तक दुकानें खोलने का निर्देश है। हालांकि सप्ताहांत बंदी लागू की गई है। इसके तहत शनिवार व रविवार को सप्ताह में दो दिन बाजार पूरी तरह से बंद रखने का फरमान है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसका जिले में असर देखने को मिला।
मुख्यालय समेत नगरीय और ग्रामीण इलाकों में दुकानें बंद रहीं। चाय-पान के दुकानदारों ने दुकान खोली लेकिन पुलिस ने बंद करा दिया। इसके चलते नगरीय इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का लोग ही नगरों में दिखाई दिए। चट्टी-चौराहे भी सूने दिखे।
रविवार को भी साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। सोमवार की सुबह सात बजे से दुकानें खुलेंगी। इसके बाद बाजारों में चहल-पहल बढ़ जाएगी। बंदी के दौरान पुलिस सतर्क रही। थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर हालात का जायजा लिया।
इस दौरान लोगों को मास्क लगाकर रहने की हिदायत दी गयी । साथ ही चोरी-छिपे दुकान खोलने वाले दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी गई। पीडीडीयू नगर में भी सन्नाटा पसरा रहा। सभी दुकानें बंद रहीं। पुलिस सड़क पर चक्रमण करती रही।