राजकीय आईटीआई कॉलेज रेवसा को बनाया कोरोना वार्ड, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के राजकीय आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र रेवसा को कोरोना वार्ड बनाए जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने स्थलीय निरीक्षण कर विद्यालय की साफ-सफाई रंग रोदन सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जनपद में व्हाट्सएप करोना मरीजों को देखते हुए जनपद स्तर पर मरीजों के देखरेख के लिए
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के राजकीय आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र रेवसा को कोरोना वार्ड बनाए जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने स्थलीय निरीक्षण कर विद्यालय की साफ-सफाई रंग रोदन सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

जनपद में व्हाट्सएप करोना मरीजों को देखते हुए जनपद स्तर पर मरीजों के देखरेख के लिए तैयारी की जा रही है इसके पहले बुधवार को तीसरी बार राजकीय आईटीआई कॉलेज रेउसा का स्थलीय निरीक्षण कर कोरोना वायरस बनाए जाने को लेकर गंभीर दिखे। यहां पर 200 वार्ड का अस्पताल नई बिल्डिंग में तैयार किया जा रहा है। जो कम पड़ने पर पुरानी बिल्डिंग को भी साफ-सुथरा और रंग रोदन करा कर उससे भी तैयार किया जा रहा है।

इस दौरान आईटीआई कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मास्क भी प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव ने जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर सीडीओ, विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश, अध्यापक लालचंद प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहे।