अब जुलाई तक चलेंगी कोविड स्पेशल ट्रेनें, इन ट्रेनों को नहीं किया जाएगा बंद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में दौड़ रही स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है। अब जुलाई तक इसी तरह स्पेशल ट्रेनें चला करेंगी।
अब सरकार के इस फरमान से यह तय हो गया है कि जुलाई के पहले ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से नहीं होगा। इन गाड़ियों का दिन, समय एवं ठहराव पूर्व की तरह रहेगा। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
कोरोना की वजह से पिछले वर्ष 25 मार्च से लॉक डाउन लग गया और ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया। बाद में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए कुछ ट्रेनों का स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित किया जा रहा है। अब एक बार फिर अप और डाउन की ट्रेनों के चलने की समय सीमा बढ़ा दी गई है।
जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुणे दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी दो जुलाई तक चलेगी। इसी तरह काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 02 जुलाई तक, शालिमार गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक जुलाई तक, हावड़ा से बाड़मेर के बीच चलने वाली बाड़मेर सुपरफास्ट तीस जून तक चलेगी।इसी तरह हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस को भी 01 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसी तरह भुवनेश्वर आनंदविहार स्पेशल, संभलपुर-मंडुआडीह विशेष गाड़ी दो जुलाई तक चलेगी।