तमंचे के साथ पकड़ा गया शातिर अपराधी मनोज यादव, चंदौली पुलिस को मिली सफलता
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मुख्यालय स्थित धरौली बस स्टैंड के समीप से शातिर अपराधी को तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा। पिछले काफी दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी। कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ इनाम भी घोषित किया था।
कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि शातिर अपराधी मनोज यादव कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका था। पुलिस को उसकी तलाश थी। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वह नगर स्थित धरौली वाहन स्टैंड के समीप मौजूद है। कस्बा चौकी प्रभारी मनोज पांडेय ने हमराहियों के साथ धर-दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त कि तलाशी लेने पर 315 बोर का एक तमंचा और दो जिदा कारतूस बरामद किया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।