धमकी के मामले को हल्के में लेती है कोतवाली पुलिस, बदमाशों के धमकी से भयभीत हैं भाजपा नेता
धमकी मिलने के बाद भयभीत नेता पहुंचे कोतवाली
लोकल दारोगा पर लगाया लापरवाही का आरोप
2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने दी है धमकी
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन (बहोरिकपुर) गांव निवासी भाजपा नेता रामप्रकाश पांडेय उर्फ बंटी को दो बाइक सवार बदमाशों के द्वारा बीच रास्ते में असलहा दिखाकर धमकाने की कोशिश की है। यह मामला संज्ञान में आने के बाद से मामले में कार्रवाई की बात कही जा रही है। बदमाशों से धमकी मिलने के बाद भयभीत नेता सदर कोतवाली पहुंचकर चंदौली कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
भाजपा नेता ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया था। परन्तु क्षेत्रीय दरोगा की लापरवाही से मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में नहीं आया। इसके चलते अभी तक पुलिस मामले की जांच नहीं कर पाई है। न ही कोई कार्रवाई की गयी है।
वहीं राम प्रकाश पांडेय उर्फ बंटी ने बताया कि 29 मार्च की रात को बाइक से शिवगढ़ गांव निवासी रामबोल यादव के साथ अपने गांव जा रहा था। इसी बीच बर्थरा गांव से कुछ दूर पहले दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया था। लोग असलहा दिखाते हुए नेतागिरी करने की धमकी देने के साथ ही जाने से मारने की चेतावनी दी।
उन्होंने यह भी बताया कि चारों युवक कपड़े से मुंह को ढ़के हुए थे। जिसके चलते उनकी पहचान नहीं हो सकी है। बताया कि युवक धमकी देते हुए बाइक से मौके से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने डायल 112 और क्षेत्रीय दरोगा राजकुमार तिवारी को फोन करके मामले से अवगत कराया। लेकिन उन्होने खुद को वाराणसी में होने का हवाला देते हुए शनिवार की शाम को कोतवाली में बुलाया। ऐसे में हम लोग भयभीत अवस्था में सदर कोतवाल गगनराज सिंह को मामले से अवगत कराते हुए तहरीर दिया है।
इस सम्बन्ध में कोतवाल ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। मामले की जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई को अमल में लाएगी।