सैयदराजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ी भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां 
 

 


चंदौली जिले के सैयदराजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन तेजी के लगाने के लिए प्रतिदिन ऐसी भीड़ उमड़ रही है।  जहां सोशल डिस्टेंस का तो नामो निशान ही नहीं रह गए है ।  कोविड से बचाव के जगह पर कोविड-19 की स्थिति आ चुकी है।  जिससे स्वास्थ विभाग भी इन लोगों का टीकाकरण करने से कतरा तक रहता है। 


 बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीन लगाने के लिए नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा में प्रतिदिन टीकाकरण के लिए भारी भीड़ लग रही है । भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने की नाही व्यवस्था की जा रही है और ना ही उसकी देखरेख सुचार रूप से कराया जा रहा है । 


ऐसी स्थिति में तो कहीं ना कहीं यह प्रतीत हो रहा है कि यहां कोविड से बचाव की जगह पर कोविड-19 की भी एक विधि अपनाई गई है।  इस संबंध में वहां के कर्मचारियों से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि प्रतिदिन ऐसी भीड़ होती है और किसी तरह टीकाकरण किया जाता है। 


 इस संबंध में जब सैयदराजा थाना प्रभारी से वार्ता हुई तो उन्होंने मौके पर पुलिस फोर्स भेजकर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने की प्रयास किए लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इतनी भीड़ को देखते हुए कहा गया कि और भी टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की आवश्यकता है ताकि लोगों का टीकाकरण सुचार रूप से हो सके।