साइबर क्राइम सेल ने वापस दिए 10 हजार, ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ था ओम

साइबर सेल द्वारा की गई इस तरह की पहल और मदद के लिए पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस की तारीफ की है और कहा है कि पुलिस की मेहनत से 2 महीने के भीतर उनका पैसा वापस हो पाया है।
 

चंदौली जिले की साइबर सेल है एक्टिव

फ्रॉड होने के बाद तत्काल ले रही है एक्शन

फ्रॉड के 10 हजार रूपए कराये गये वापस

चंदौली जिले की साइबर क्राइम से आजकल ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगों पर शिकंजा करते हुए ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। साथ ही साथ ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए लोगों को पैसे वापस दिलाकर मदद कर रही है। एक बार फिर साइबर सेल के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए एक पीड़ित को 10 हजार रूपये  वापस कराया गया है।
                                 
आजकल फ्रॉड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगों को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे हैं। इसी क्रम में ओम जी पुत्र श्री राम सुरत  निवासी ग्राम-सराय रसूलपुर मोहरगंज थाना बलुआ से UPI के  द्वारा गलती से पैसा किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में चला गया था।  जिसके सम्बन्ध में वादी ओम जी पुत्र श्री राम सुरत द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2024 को फ्रॉड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर प्रार्थना पत्र दिया गया था।
इसके बाद मामले में पुलिस अधीक्षक, डॉ0 अनिल कुमार और साइबर सेल के प्रभारी सीओ आशुतोष द्वारा साइबर क्राइम थाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस पर साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी ओम जी पुत्र रामसुरत को कुल 10 हजार रूपए की धनराशि वापस करा दी गयी है।
साइबर सेल द्वारा की गई इस तरह की पहल और मदद के लिए पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस की तारीफ की है और कहा है कि पुलिस की मेहनत से 2 महीने के भीतर उनका पैसा वापस हो पाया है। इसके लिए चंदौली पुलिस बधाई की पात्र है।