साइबर सेल पुलिस ने वापस कराए खगवल गांव के रंजीत के 30 हजार रुपए
साइबर सेल पुलिस की पहल जारी
एक और पीड़ित की मदद कर लौटाए पैसे
फ्रॉड द्वारा खाते से निकाले पैसे को कराया वापस
चंदौली जिले के साइबर क्राइम थाना जनपद चंदौली द्वारा 01 साइबर पीड़ित के कुल 30000 रूपये वापस कराये गये। पैसे पाकर पीड़ित के चेहरे पर खुशी छा गई । उसने साइबर क्राइम थाना जनपद चंदौली को धन्यवाद दिया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में साइबर थाना पर संचालित साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक- रंजीत कुमार चौबे पुत्र नामवर चौबे ग्राम खगवल पोस्ट खगवल थाना चंदौली के खाते से निकाली गयी धनराशि 30000/- रुपये को आवेदक के खातें में वापस कराया गया।
आपको बता दें कि दिनांक 26.06.2024 को आवेदक रंजीत कुमार चौबे उपरोक्त के खाते से गिफ्ट ब्राउचर के माध्यम से कुल निकाली गयी धनराशि 30,000/- रुपये के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया था । आवेदक आलोकचन्द्र तिवारी उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर थाना जनपद चंदौली का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में दयाराम प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना, हेड कांस्टेबल पवन यादव, कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल नौशाद, कांस्टेबल संतोष कुमार यादव सम्मलित रहे।