Cyber Cell की एक और सफल कोशिश, ठगों ने वापस लौटाए लुटे हुए 80 हजार
एक और पीड़ित के चेहरे की लौटी मुस्कान
पीड़ित हुआ था साइबर ठगी का शिकार
साइबर सेल ने वापस कराए ठगी के 80 हजार रुपए
चंदौली जिले में लगातार साइबर सेल चंदौली द्वाराखाता से उड़ाए गए पैसे को वापस कराया जा रहा है। जिसके वजह से पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान लौट रही है। इसी क्रम में एक बार फिर फ्रॉड हुए ₹80000 को साइबर सेल द्वारा वापस कराया गया है।
आपको बता दें कि वर्तमान तकनीकि युग में फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है। इसी क्रम में अजय कुमार सिंह पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी लालपुर थाना चकिया जनपद चंदौली को फ्राडर द्वारा वादी के मोबाइल पर बिना आवेदक के जानकारी के लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फ्राड तरीके से फ्लिपकार्ट पर FLIPKART DIGITAL GIFT वाउचर के माध्यम से एक एसी, एक स्टेप्लाइजर, एक एन्ड्राएड व अन्य समान आर्डर किया गया तथा ओ0टी0पी0 के माध्यम से कुल 80000/- रुपये का फ्राड कर लिया गया।
जिसके सम्बन्ध में वादी अजय कुमार सिंह द्वारा दिनांक 13.10.2024 को फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिसके उपरान्त डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली व विनय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली व आशुतोष पुलिस उपाधीक्षक द्वारा साइबर क्राइम थाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर प्रभारी साइबर क्राइम मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी अजय कुमार सिंह को कुल 80000/-रु0 धनराशि वापस कराये गये।