गोपीगंज से साइकिल से आए भदोही साइकिल क्लब के सदस्यों को डॉक्टर प्रमोद सिंह ने किया सम्मानित
 

चंदौली जिले के सैयदराजा में शिखर नेत्रालय के संचालक डॉक्टर प्रमोद सिंह द्वारा भदोही साइकिल क्लब के सदस्य  चंदौली में साइकिल चलाकर आए सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
 

भदोही साइकिल क्लब के सदस्यों का सम्मान

डॉ प्रमोद सिंह ने साइकिल चलाकर बढ़ाया हौसला

शिखर नेत्रालय के संचालक हैं डॉक्टर प्रमोद सिंह 

 

 चंदौली जिले के सैयदराजा में शिखर नेत्रालय के संचालक डॉक्टर प्रमोद सिंह द्वारा भदोही साइकिल क्लब के सदस्य  चंदौली में साइकिल चलाकर आए सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । साथ ही उनके साथ साइकिल चलाकर साइकिलिंग के महत्व को बताया गया।

इस दौरान साइकिल क्लब के कार्यकर्ताओं के साथ खुद शिखर हॉस्पिटल की संचालक डॉक्टर प्रमोद सिंह द्वारा साइकिल चलाकर उनके हौसले को बुलंद करने का काम किया गया और उन्हें माल्यार्पण कर चंदौली से पुनः भदोही के लिए पुणे रवाना कर दिया गया। जो साइकिल चलाई जा रही थी उसे पर स्लोगन भी लिखा हुआ था सुबह की हवा 100 रोगों की है दवा योगा करें रहे निरोगी, हमने ठाना है भारत को निरोग बनाना है।

 इस दौरान साइकिल क्लब के सदस्यों ने बताया कि वह आज भदोही जिले के गोपीगंज से साइकिल के द्वारा कछावा,राजातालाब, औराई ,बाबू सराय ,बनारस,रामनगर, सैयदराजा ,नौबतपुर होते हुए बिहार कर्मनाशा तक गए थे और वहां से अब वापस भदोही के लिए जा रहे हैं इस दौरान शिखर नेत्रालय के डॉक्टर प्रमोद सिंह द्वारा उनका स्वागत कर उनके हौसले को बढ़ाने का काम किया गया।
 साइकिल क्लब के सदस्यों ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास समय नहीं है कि वो अपनी दिनचर्या में अपने स्वास्थ्य के लिए भी कुछ समय दे सके ।

 अपने परिवार की आजीविका व तरक्की के लिए दिन रात एक कर देता है लेकिन वही बात किया जाय कि अपने शरीर और स्वास्थ्य के लिए आप क्या करते है तो प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यों से जूझ रहा है । 

 क्लब के लोगों द्वारा हर रविवार को भदोही साइकिलिंग क्लब ("हम सबने ये ठाना है पूरे भारत को स्वस्थ बनाना है") की तरफ से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक साइकिल यात्रा निकाली जाती है। यह यात्रा 2021 से चल रही है । अभी तक भदोही साइकिलिंग क्लब की टीम  नेपाल, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते आई है । 

साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी, विपिन राय, प्रवीण सिंह टंडन, राजीव जायसवाल, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद समीर, राम चंद्र सरोज, गोविंदा सरोज रहे। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारी एवं आसपास के लोग उपस्थित रहे।