ऐतिहासिक दांडी यात्रा की याद में निकाली गयी साइकिल यात्रा, शहीदों को किया गया याद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नगर पंचायत सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में ऐतिहासिक दांडी यात्रा के 12 मार्च 1930 आरम्भ होने के अवसर पर विद्यालय से शहीद स्मारक स्थल तक साइकिल यात्रा निकाली गयी। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी द्वारा आज ही के दिन साबरमती आश्रम से नमक कानून के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नगर पंचायत सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में ऐतिहासिक दांडी यात्रा के 12 मार्च 1930 आरम्भ होने के अवसर पर विद्यालय से शहीद स्मारक स्थल तक साइकिल यात्रा निकाली गयी।

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी द्वारा आज ही के दिन साबरमती आश्रम से नमक कानून के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया गया था। अंग्रेजों के नमक कानून के खिलाफ गांधी जी अपने 79 साथियों के साथ 200 मील की लंबी दूरी तय कर नवसारी के समीप दांडी तट पर पहुंच कर 6 अप्रैल को नमक कानून तोड़कर स्वतंत्रता आंदोलन में नयी जान फूक दी।

स्वतंत्रता आंदोलन के इस ऐतिहासिक अवसर पर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित अध्यापक एवं बच्चों के द्वारा विद्यालय से शहीद स्मारक तक साइकिल रैली निकाली गई।

इसके साथ ही प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को याद किया गया तथा बच्चों को दांडी यात्रा के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के साथ साथ रजनीश, भारत भूषण, सतीश तिवारी, मारकंडेय प्रसाद हरिश्चंद्र, बबलू गुप्ता आदि अध्यापक उपस्थित रहे।