कलयुगी बेटी ने ही कर दी मां की हत्या, पुलिस की हिरासत में पहुंची बेटी
मां लक्ष्मीणा की धारदार हथियार से हत्या
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बेटी को मौके पर ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव में अपनी ही बेटी ने मां का धारदार हथियार से हत्या कर दी हत्या की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार घर के मुखिया लक्ष्मण मौर्य की मौत लगभग 10 वर्ष पहले हो चुकी थी। उनकी पत्नी लक्ष्मीना (उम्र लगभग 50 वर्ष) की पुत्री शशि मौर्य (उम्र 30 साल) के बीच आपसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई और इस दौरान बिटिया द्वारा धारदार हथियार से मां की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बेटी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
जैसे ही इसकी सूचना गांव में हुई तो गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने मामले का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गए।
इस संबंध में सदर क्षेत्र अधिकारी राजेश राय ने बताया कि सर में चोट आने के कारण हत्या होना प्रतीत हो रहा है। सभी मामलों की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मां-बेटी के विवाद का मामला संज्ञान में आ रहा है। मामले में बेटी से पूछताछ की जा रही है।