कैंसर रोग से जूझ रहा पिता, इलाज के लिये बेटियों ने सांसद-विधायक-मंत्री से लगायी गुहार
चंदौली जिले में कस्बा के अम्बेडकर नगर की दो बेटियों ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे कैंसर पीड़ित 62 वर्षीय पिता श्याम बिहारी की इलाज के लिए जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है।
आप को बता दें कि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है। लेकिन इलाज के लिए वाराणसी सहित अन्य स्थानों पर जाने के लिए किराया तक नहीं है। आर्थिक तंगी के कारण परिवार खाने पीने तक के लिए मोहताज है। कस्बा के अम्बेडकर नगर निवासी 62 वर्षीय श्याम बिहारी को एक पुत्र विकास और दो पुत्री पूनम व दीपा है।
पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। पिता को कुछ साल से कैंसर रोग से पीड़ित होने के कारण परिवार के सामने भरण पोषण को लेकर दिक्कत होने लगी है। ऐसे में बुर्जुग पिता की इलाज करा पाना बेटे और बेटियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है।
कच्चे मकान में रहने वाले गरीब परिवार की बेटियों ने प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रनिधि सांसद, मंत्री और विधायक से पिता की इलाज के लिए गुहार लगाई है।