नाराज होकर घर से भागी लड़की को RPF को मिली, लापत लड़का भी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पीडीडीयू रेलवे जंक्शन पर सोमवार को आरपीएफ को 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस से एक नाबालिग लड़की और जंक्शन से एक लड़का मिला। लड़की घर से नाराज होकर निकली थी जबकि लड़का परिजनों से बिछड़कर जंक्शन पर पहुंच गया था।
इसके बाद आरपीएफ ने दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ की उपनिरीक्षक अर्चना कुमारी मीना व उपनिरीक्षक सरिता गुर्जर स्टेशन पर जांच को निकली थी। प्लेटफार्म सात पर आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-11 की जांच की तो बर्थ नंबर 29 पर एक लड़की बैठी मिली। पूछताछ में पता चला कि वह घर से नाराज होकर यहां पहुंच गई। उधर सर्कुलेंटिग एरिया में एक लड़का घूमते मिला। वह अपने माता-पिता से बिछड़ गया है। एसआई अर्चना कुमारी ने बताया दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।