तेंदुहान गांव के पास रॉयल ताल में मिले शव की हुयी पहचान, बरंगा गांव का रहने वाला है मृतक
 

मृतक के पुत्र का कहना था कि उसके पिता अक्सर पैदल ही आसपास के रिश्तेदारियों में आया जाया करते थे। संभवत अधिक गर्मी और लू लगने के कारण इनकी मृत्यु हो गई है।
 

बरंगा गांव के मुरारी प्रसाद के रूप में हुयी पहचान

पिछले तीन-चार दिन से थे लापता

  मृतक के पुत्र ने की पहचान

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

 चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के तेंदुहान गांव के बगल खाले पड़े सीवान रॉयल ताल में एक व्यक्ति की लावारिस लाश मिलने पर सैयदराजा थाने की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद पता चला कि यह व्यक्ति बरंगा गांव का रहने वाले एक व्यक्ति का है। वह पिछले तीन-चार दिन से लापता बताए जा रहा था।

 शव की शिनाख्त होने के बाद मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता मुरारी प्रसाद 13 जून को उसकी बहन के घर जाने के लिए पैदल ही निकले थे। इसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं चला। मृतक के पुत्र का कहना था कि उसके पिता अक्सर पैदल ही आसपास के रिश्तेदारियों में आया जाया करते थे। संभवत अधिक गर्मी और लू लगने के कारण इनकी मृत्यु हो गई है।

 वहीं स्थानीय पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।