ट्रेन से कटकर मरने वाले की हुयी पहचान, मां की डांट से नाराज हो कर शुभम यादव ने दे दी जान
बनौली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश
चंदौली कस्बा का रहने वाला था शुभम यादव
सोमवार की शाम को मां से नाराज होकर निकला था घर से
चंदौली समाचार की खबर पढ़कर पहुंचे थाने
चंदौली जिले सदर कोतवाली अंतर्गत सुबह 7:00 बजे कटसिला रेलवे लाइन के समीप एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वही सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो पायी। चंदौली समाचार की खबर देखने के बाद मृतक के परिवार वाले चंदौली पुलिस के पास पहुंचकर लाश की पहचान की तो युवक की पहचान चंदौली कस्बा के सच्चिदानंद यादव के पुत्र शुभम यादव के रूप में हुयी।
आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह 7:00 बजे के करीब एक युवक की ट्रेन से काटने की सूचना मिली। थोड़ी देर में वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर सदर पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन करने के बाद शव की शिनाख्त का प्रयास किया। वही मंगलवार की शाम 6:00 बजे चंदौली पुलिस को सूचना दी गई कि युवक चंदौली कस्बा के सच्चिदानंद के पुत्र शुभम यादव उम्र 19 वर्ष है। वही परिवार वालों ने बताया कि सोमवार की शाम 6:00 बजे मां से नाराज होकर घर से कहीं चला गया है।
इस दौरान उप निरीक्षक विजय राज ने बताया कि युवक की पहचान चंदौली कस्बा के शुभम यादव पुत्र सच्चिदानंद यादव उम्र 19 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।