रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप
अभी तक नहीं हो पायी पहचान
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई
चंदौली कोतवाली के बनौली गांव के पास का मामला
चंदौली जिले के बनौली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई ।वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।
बता दें कि मंगलवार की सुबह जब लोग शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ जा रहे थे, तभी रेलवे बनौली रेलवे गेट से लगभग 100 मीटर दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया । जोकि संदिग्ध परिस्थिति में था। जिसे देखकर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की में जुट गई । ऐसा लग रहा है कि वह ट्रेन से गिर गया है या ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है।
इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति की शव मिला मिला है। जिसे कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है ।