कड़ाके की ठंड से पक्षियों की होने लगी मौत
चंदौली जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप इस प्रकार है कि बढ़ता जा रहा है की लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त होने के साथ ही साथ पशु -पक्षी पर भी इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है।
Jan 20, 2022, 13:14 IST
कड़ाके की ठंड का प्रकोप
पशु -पक्षी पर भी इसका प्रकोप
अब तो पक्षी भी दम तोड़ते आ रहे नजर
चंदौली जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप इस प्रकार है कि बढ़ता जा रहा है की लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त होने के साथ ही साथ पशु -पक्षी पर भी इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं ठंड के कारण अब तो पक्षी भी दम तोड़ते नजर आ रहे हैं ।
बताते चलें कि चंदौली जनपद में कड़ाके के ठंड के प्रकोप का असर अब पशु और पक्षियों में देखने को मिल रहा है कि जिसके कारण पक्षी मर कर जमीन पर गिरे ही दिख रहे हैं । यह नजारा सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरुई गांव के पास देखने को मिला । जहां ठंड से पक्षी मरकर गिरे हुए थे। ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि ठंड अधिक होने के कारण पक्षियों की मौत हो रही है।
वहीं जानवरों को भी ठंड लगने के कारण उनकी हालत खराब होती जा रही हैं।