पुलिस कप्तान से की चौकी इंचार्ज डेढ़ावल की शिकायत, मदद करने के बजाय देते हैं धमकी 

यही नहीं, पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज द्वारा खुलेआम मेरे ऊपर अब शब्दों का प्रयोग करके मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया है और मेरे पति को जेल में ठूसने की धमकी दी गई है।

 

चौकी इंचार्ज द्वारा सुलह कराने के लिए देते हैं भद्दी-भद्दी गालियां

पति को जेल में ठूसने की देते रहते हैं धमकी

रक्षक व मददगार हैं या धमकी देने वाले हैं चौकी के प्रभारी 

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत डेढावल चौकी क्षेत्र के ढोडिया गांव की निवासिनी सन्नो देवी पत्नी पप्पू मौर्य द्वारा पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही की मांग की गई है।

<a href=https://youtube.com/embed/Ch3T5tRLXIM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Ch3T5tRLXIM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 पीड़िता सन्नो देवी का आरोप है कि डेढ़ावल चौकी इंचार्ज सुरेश प्रकाश सिंह द्वारा आरोपियों को बचाने के लिए मुकदमा लिखने की जगह पीड़ित महिला को भद्दी भद्दी गालियां देकर पति को जेल में ठूसने की धमकी दी जा रही है। ताकि मामले का सुलह कर दिया जाए।

 यही नहीं, पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज द्वारा खुलेआम मेरे ऊपर अब शब्दों का प्रयोग करके मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया है और मेरे पति को जेल में ठूसने की धमकी दी गई है।

पीड़िता का आरोप है कि मैं दूसरे समुदाय की लड़की हूं और प्रेम विवाह करके पति एवं परिजनों के साथ गांव में रहती हूं, जिससे पड़ोसियों द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और मारपीट के साथ छेड़खानी की गई है।जिसकी शिकायत डेढ़ावल चौकी इंचार्ज से किया था। चौकी इंचार्ज मुकदमा लिखने के बजाय मुझे और मेरे पति को प्रताड़ित किए। जहां मुझे भद्दी भद्दी गालियां दिए, वही सुलह करने के लिए दबाव बनाते हुए पति को जेल में ठूसने की भी धमकी भी दी।

 

 पीड़िता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर,चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही का भरोसा दिया है। चौकी इंचार्ज के खिलाफ इसके पहले भी पीड़ितों द्वारा शिकायत की गई है।अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक पीड़ितों को न्याय देने के लिए किस तरह की कार्यवाही करते हैं ।