दीपक साहनी की सबमर्सिबल के करेंट से मौत, ऐसे हुआ हादसा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा थाना के नौबतपुर गांव में बुधवार की दोपहर पंप पर स्नान कर रहे 15 वर्षीय किशोर की करेंट से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सबमर्सिबल में अचानक करेंट उतर गया और उसका हाथ लोहे के पाइप पर पड़ गया, उसमें करेंट के कारण उसे करारा शॉक लग गया। जानकारी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना के नौबतपुर गांव में बुधवार की दोपहर पंप पर स्नान कर रहे 15 वर्षीय किशोर की करेंट से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सबमर्सिबल में अचानक करेंट उतर गया और उसका हाथ लोहे के पाइप पर पड़ गया, उसमें करेंट के कारण उसे करारा शॉक लग गया।

जानकारी का अनुसार, चुनार मिर्जापुर निवासी दीपक साहनी अपनी बुआ के घर कई दिनों से रह रहा था। बुधवार की दोपहर घर से पंप पर नहाने गया। सबमर्सिबल में करंट उतरने से पाइप में भी करेंट था। नहाते वक्त उसका हाथ लोहे के पाइप पर पड़ गया इससे वह छटपटाकर रह गया।

हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजन बेहोश जानकार उसे जिला अस्पताल लाए, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।