डीएफओ को वन दरोगा राम आशीष को किया सस्पेंड, समाधान दिवस में दिया गया आदेश     ​​​​​​​

 

 लापरवाही के आरोप में वन दरोगा निलंबित

समाधान दिवस पर डीएम ने की कार्रवाई

 चंदौली जिले के ढोढनपुर में वन भूमि के मामले में मिली शिकायत पर डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने वन दरोगा राम आशीष को निलंबित कर दिया। चकिया तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर आए 106 प्रार्थना पत्रों में 6 का मौके पर निपटारा किया गया।


बताया जा रहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों ने डीएम का इंतजार किया। दोपहर करीब एक बजे डीएम, एसपी आदित्य लांग्हे पहुंचे। शिकायतों की सुनवाई के दौरान ढोढनपुर में वर्ष 1978 में वन भूमि पर पट्टा आवंटन होने के बावजूद वन दरोगा राम आशीष पर बेदखली की कार्रवाई करने का आरोप लगाया। इसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने डीएफओ को वन दरोगा राम आशीष को निलंबित करने का निर्देश दिया।


इस दौरान पचवानिया गांव निवासी रामदेही ने राशन कार्ड में नाम बढ़ाने, अमाव निवासी चिंतानंद ने जमीन संबंधी शिकायत की। अर्जी कृष्णार्पण गांव निवासी संदीप कुमार ने नाली पाट कर जलनिकासी बंद किए जाने, भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल ने चंद्रप्रभा, कर्मनाशा माइनर की सफाई मानक के अनुरूप नहीं होने की शिकायत कर कर जांच कराने की मांग की।


इस दौरान सीएमओ डॉ. वाईंके राय, एसडीएम दिव्या ओझा, तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला, डीपीआरओ नीरज सिन्हा आदि मौजूद रहे। उधर, नौगढ़ तहसील में एसडीएम कुंदन राज कपूर और एएसपी अनिल कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 24 प्रार्थना पत्र आए। इसमें से चार का मौके पर निपटारा किया गया।


इस दौरान बीडीओ अमित नायब तहसीलदार कुमार, प्रभुनारायण यादव, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। चंदौली तहसील में जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान आए 18 मामलों में से मौके पर एक का निपटारा किया गया। पीडीडीयू नगर तहसील में एसडीएम आलोक कुमार ने समस्याएं सुनीं। इस दौरान 35 शिकायतें आई। मौके पर एक का निपटारा किया गया।


मुफ्त बिजली के नाम पर 25 हजार बिल


चकिया में भूमिहीन, गरीब, दलित बस्ती के लोगों से निशुल्क बिजली देने की बात कहकर आधार कार्ड लेने के बाद 20 से 25 हजार रुपये का बिल भेज दिया। इससे नाराज डुमरी, केरा, सोता, वसनिया गांव के ग्रामीणों ने समाधान दिवस में पहुंचकर नारेबाजी की। डीएम ने उनके प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए एक सप्ताह में जांच कराने का आश्वासन दिया। कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री लालचंद सिंह के नेतृत्व में सोमवार को ग्रामीण संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप था कि वर्ष 2017-18 में विद्युत निगम के कर्मचारियों ने निशुल्क बिजली मिलने की बात कहकर आधार कार्ड लिया था। कई साल बाद विद्युत निगम के कर्मचारी ग्रामीणों के घरों पर जाकर बकाएदार होने की जानकारी दे रहे हैं। 


इस दौरान सुषमा सुदामा देवी, सुशीला, रूपा देवी, सूरज देवी, कलावती, मंगल, निर्मला, कृष्णावती, बासदेव आदि मौजूद रहे।