यहां पर धान खरीदने में हो रही आनाकानी, राणा सिंह ने की अफसरों से बात

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ पांडेयपुर से संचालित धान क्रय केंद्र पर खरीद नहीं होने से बुधवार को किसान आक्रोशित हो गए। किसानों के हंगामे की सूचना पर डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव पहुंच गए। उन्होंने समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन देकर शांत कराया। पांडेयपुर में यूपीएसएस की ओर से धान क्रय केंद्र स्थापित
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

 उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ पांडेयपुर से संचालित धान क्रय केंद्र पर खरीद नहीं होने से बुधवार को किसान आक्रोशित हो गए। किसानों के हंगामे की सूचना पर डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव पहुंच गए। उन्होंने समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन देकर शांत कराया।

पांडेयपुर में यूपीएसएस की ओर से धान क्रय केंद्र स्थापित किया गया है। किसान बुधवार को क्रय केंद्र पर पहुंचे, तो केंद्र प्रभारी मुकुटबिहारी पांडेय ने धान खरीदने से इनकार कर दिया। इसपर किसान आक्रोशित हो गए। 

किसानों ने इसकी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह को सूचना दी। राणा प्रताप सिंह से किसानों ने बताया कि पांच दिन से दस बंडल बोरा केंद्र पर रखा है। इसके बावजूद केंद्र प्रभारी मनमाने ढंग से बोरे के अभाव में धान नहीं खरीद रहे है। भाजपा नेता ने तत्काल डीएम नवनीत सिंह चहल से वार्ता की। डीएम के निर्देश पर डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव पहुंचे। उन्होंने केंद्र प्रभारी को धान क्रय करने का निर्देश दिया। 

डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि पांडेयपुर व बौरी क्रय केंद्र की शिकायत मिली है। चौबीस घंटे में सुधार नहीं होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर रामआसरे मौर्या, रामदिहल बिंद, सोनू सिंह रघुवंशी, मंगल सिंह, करूणापति तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।