चंदौली में पूरा होने वाला है धान खरीद का लक्ष्य, सिर्फ 4 हजार मिट्रिक टन बाकी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिला प्रशासन के प्रयास से जिले में अब तक एक लाख 91 हजार मिट्रिक टन धान खरीद किया जा चुकी है। सिर्फ चार हजार मिट्रिक टन खरीद लक्ष्य से दूर है। अभी 28 फरवरी तक खरीद की प्रक्रिया चलेगी। हालांकि आधे से अधिक एजेंसियों के क्रय केंद्र बंद हो गए हैं। सिर्फ तीन एजेंसियों के 43 क्रय केंद्र संचालित हैं। फिर भी निर्धारित लक्ष्य एक लाख 95 हजार मिट्रिक टन से ज्यादा धान खरीद की उम्मीद है।
जिले की पहचान धान के कटोरे के रूप में होती है। इस बार शासन की ओर से एक लाख 95 हजार मिट्रिक टन खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 9 एजेंसियों के कुल 112 क्रय केंद्र खोले गए।
वर्तमान में पीसीयू, नेफेड, एनसीसीएफ, यूपीएसएस, मंडी, यूपी एग्रो आदि एजेंसियों के क्रय केंद्र पर धान की खरीद प्रक्रिया बंद हो गई है। सिर्फ मार्केटिंग, पीसीएफ, एफसीआई एजेंसी के कुल 43 क्रय केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों पर धान की खरीद हो रही हैं।
जिले में 9 फरवरी तक करीब 31 हजार किसानों से एक लाख 91 हजार मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। लक्ष्य पूरा करने में अब सिर्फ चार हजार मिट्रिक टन खरीद होनी है। अभी खरीद प्रक्रिया 18 दिन शेष बचे हैं। इससे लक्ष्य से ज्यादा धान की खरीद होने की विभागीय अधिकारियों को उम्मीद बनी हैं।