धनतेरस पर बर्तन व गहनों के कारोबारियों में जोश, सजे हैं बाजार
आज मनाया जा रहा है धनतेरस
बर्तन व गहनों की दुकानों पर उमड़ेगी भीड़
बाजार का रुख देखकर कारोबारियों में है उत्साह
हर साल की तरह इस साल भी दीपावली के दो दिन पूर्व मनाए जाने वाले धन त्रयोदशी अर्थात् धनतेरस के त्योहार पर लोग गहने व आभूषण के साथ नए बर्तन खरीदने के लिए बाहर निकल रहे हैं। आज के दिन इन सब चीजों को खरीदने की पुरानी परंपरा है। इसे देखते हुए जिले के बर्तन के दुकानदारों ने दुकानें सजायी जा रही हैं। इन बर्तनों में स्टील, तांबे और पीतल सहित अन्य धातुओं के बर्तन की जबरदस्त मांग है।
बताया जा रहा है कि इस साल बर्तनों के दाम में पिछले वर्ष के मुकाबले 100 से 120 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। अब दुकानदारों को शुक्रवार के दिन आने वाले ग्राहकों का इंतजार है। उम्मीद है आज जबरदस्त खरीदारी होगी।
धनतेरस पर ज्यादातर घर में रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले गिलास, कटोरी, चम्मच, थाली, जग, लोटा आदि बर्तनों के साथ बर्तन स्टैंड, कुकर, डिनर सेट आदि सामान खरीदे जाते हैं। वहीं पूजन-अर्चन के लिए दीपक की थाली, तांबे का लोटा, पीतल के दीपक आदि की भी काफी खरीदारी होती है। इस वर्ष भी धनतेरस के लिए बर्तनों का बाजार सज गया है। दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस और दीपावली पर लोग जो सामान खरीदते हैं उसके मोल भाव से ज्यादा गुणवत्ता पर भरोसा करते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन बर्तन बाजार भी खूब चमकेगा।
बर्तन के दुकानदारो का कहना है अबकी साल स्टील के बर्तन 200 से 400, फूल व पीतल के बर्तन 600 से एक हजार और तांबे के बर्तन एक हजार से ड़ेढ़ हजार रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं। उम्मीद है अच्छा कारोबार होगा।