धर्मेन्द्र सिंह ने विधान परिषद सदस्य के लिए किया नामांकन, निर्विरोध चुने जाने की संभावना
 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बगही गांव के निवासी धर्मेंद्र सिंह द्वारा लखनऊ में भाजपा कार्यालय से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए नामांकन किया गया है।
 

पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में दिखा जोश

साथ में मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

सैयदराजा के बगहीं गांव के निवासी हैं धर्मेंद्र सिंह
 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बगही गांव के निवासी धर्मेंद्र सिंह द्वारा लखनऊ में भाजपा कार्यालय से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए नामांकन किया गया है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद थे।

 

आपको बता दें कि भाजपा द्वारा जारी की गई लिस्ट में सम्मिलित सभी विधान परिषद सदस्य एक साथ लखनऊ में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। जिसके बाद सभी ने एक साथ नामांकन दाखिल किया।


बताते चलें कि नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा की समर्थकों एवं क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। वहीं भाजपा कार्यालय पर धर्मेंद्र सिंह के समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए उनके नामांकन दाखिले में जोश भरने का काम किया गया। जैसे ही नामांकन दाखिल करने की बात क्षेत्र की जनता को पता चली तो क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गयी। साथ ही उनके समर्थकों द्वारा मिठाइयां बांटकर इस पल को यादगार बनाने की कोशिश की गयी।


कहा जा रहा है कि अगर अतिरिक्त उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया तो सबका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।