मारने-पीटने और झगड़ा करने की आदत से मां-बेटी ने कर ली थी आत्महत्या, आज पकड़ा गया पति
सैयदराजा थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अपनी पत्नी और लड़की को मारता पीटता था और उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित करता रहता था। जिससे पत्नी व बेटी ने आत्महत्या कर ली थी।
बेटी व पत्नी को मारने पीटने का था आदी
इससे दोनों ने कर ली थी आत्महत्या
आरोप में फरार चल रहा था धर्मेन्द्र कुमार सोनी
आज पुलिस ने दबोचकर भेजा जेल
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अपनी पत्नी और लड़की को मारता पीटता था और उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित करता रहता था। जिससे पत्नी व बेटी ने आत्महत्या कर ली थी।
सैयदराजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी धर्मेंद्र कुमार सोनी अपनी पत्नी नीलम और पुत्री लक्ष्मी को अक्सर मारता-पीटता रहता था। साथ ही बात-बात पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करता रहता था, जिससे परेशान होकर नीलम और लक्ष्मी ने 20 जुलाई 2022 को आत्महत्या कर ली थी।
इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सैयदराजा पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर्मेंद्र कुमार सोनी पुत्र हरिप्रसाद वर्मा उर्फ हरी सेठ को भतीजा रोड के पास बगहीं कुम्भापुर से गिरफ्तार किया है। इसकी उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है।
इसकी गिरफ्तारी के बाद सैयदराजा पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार सोनी के खिलाफ सैयदराजा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 165-2022 दर्ज है। इसी मामले में इसकी तलाश की जा रही थी। इसकी गिरफ्तारी करने के बाद जज की कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जा रहा है।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जमीलउद्दीन खान, बब्बन सिंह चौहान और सिपाही अजय पटेल शामिल थे।