सैयदराजा में व्यापार मंडल का 3 मांगों को लेकर धरना, अफसरों के आश्वासन पर खत्म 
 

दूसरी मांग बाजार के लोगों के लिए बन रहे फुटओवर ब्रिज को जल्द से जल्द तैयार कराने का कार्य किया जाए और तीसरी मांग करोना काल में बंद एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिर से चालू किया जाय। 
 

व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल का धरना

तीनों मांगों पर दिया गया आश्वासन

उपजिलाधिकारी के साथ पहुंचे थे डीएफसीसी के लोग
 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे में व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल के नेतृत्व में 3 सूत्रीय मांगों को लेकर व्यापारियों ने बाजार स्थित रेलवे गेट संख्या 72बी पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा बाजार उत्तरी में व्यापार मंडल की युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल के नेतृत्व में अपनी तीन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के व्यापारियों ने समर्थन देते हुए कहा कि पहली मांग तो रेलवे लाइन पर बने ओवर ब्रिज पर समुचित लाइट की व्यवस्था कराई जाए ।


दूसरी मांग बाजार के लोगों के लिए बन रहे फुटओवर ब्रिज को जल्द से जल्द तैयार कराने का कार्य किया जाए और तीसरी मांग करोना काल में बंद एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिर से चालू किया जाय। 

 दिनभर धरना चलने के बाद शाम को मामले की जानकारी होने पर सदर तहसील के उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के साथ ही साथ डीएफसीसी के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और धरना पर बैठे व्यापारियों के साथ वार्ता की और आश्वासन दिया कि 3 महीने में पुल पर लाइट की समुचित व्यवस्था करा दी जाएगी। इसके साथ ही साथ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी जल्द कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही साथ सारे आश्वासनों को लिखित में देने की भी बात कही गई। तब जाकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने अपने धरना का समापन किया।

वहीं अपनी मांग का पत्रक उप जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह को सौंपकर जल्द से जल्द मांग पूर्ण कराने की बात कही।