अदसड़ और चारी लिफ्ट कैनाल के घोटाले की जांच के लिए हो रहा धरना
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की अदसड़ और चारी लिफ्ट कैनाल के निर्माण में हुई अनियमितता की जांच की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के बैनर तले किसानों का अनिश्चित कालीन धरना शुक्रवार को शुरु हुआ। धरनारत किसानों ने कहा कि जब लिफ्ट कैनाल के अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच नहीं कराई जाती है तो आंदोलन जारी रहेगा।
अदसड़ लिफ्ट कैनाल के प्रांगण में धरनारत किसानों ने कहा कि अदसड़ व चारी लिफ्ट कैनाल का निर्माण तो कर दिया गया है लेकिन निर्माण कार्यों में घोर अनियमितता बरती गयी है।
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मण्डल अध्यक्ष मिथलेश सिंह उर्फ मनमन सिंह ने कहा कि कई बार उच्चाधिकारियों से निर्माण कार्य में हुए अनियमितता के जांच की मांग की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा। जिससे 80 करोड़ रुपयों से बने अदसड़ व न्यू चारी लिफ्ट कैनाल किसानों के लिए बेमकसद साबित हो रहे हैं।
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि संगठन किसी भी कीमत पर लिफ्ट कैनालों के निर्माण में हुई अनियमितता की जांच कराए बिना आंदोलन समाप्त नहीं करेगा। इस दौरान अन्जनी तिवारी,अम्बरीश सिंह, राकेश सिंह,दिनेश बिन्द, संतोष,अखिलेश आदि लोग रहे।अध्यक्षता अमरेंद्र सिंह पिंटू व संचालन शैलेंद्र राय ने किया।