15 जुलाई को  जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होगा धरना

आज के  अर्थ युग के दौर में यह पेंशन न मिलना शर्मनाक है, क्योंकि शिक्षक लाख रुपये वेतन से अवकाश  लेता है। उन्होंने कहा की भारी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति धरने में आएंगे।
 
 


जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन

12 बजे से 3 बजे तक चलेगा धरना प्रदर्शन

शिक्षकों की एक दर्जन समस्याओं को हल करने की होगी मांग

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 15 जुलाई 2023 को 12 बजे से होगा, जिसमें अध्यापकों की समस्याओं के समाधान के लिए मांग की जाएगी।

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर अपने पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, समान कार्य समान वेतन, सहित 17 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर  पर जिला संयोजक सत्य मूर्ति ओझा, जिला अध्यक्ष महताब अहमद,जिला मंत्री रजनीश,कोषाध्यक्ष डॉ राजकिशोर, आय व्यय निरीक्षक विजयंत कुमार, मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र कुमार गुप्ता जनपद में टीम बनाकर दर्जनों विद्यालय में शिक्षक साथियों से सम्पर्क कर भारी संख्या में प्रदर्शन में उपस्थित होने के लिये आह्वान किया।

इस अवसर शिक्षक नेता सत्य मूर्ति ओझा ने कहा की वर्षों से शिक्षकों कर्मचारियों की अति महत्वपूर्ण मांग वर्षो से लंबित है, जिसमें पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा, समान कार्य समान वेतन, तदर्थ शिक्षक नियमितीकरण, जैसे ज्वलंत समस्या का निराकरण नहीं हो रहा। जबकि बुढ़ापे की लाठी पेंशन होती है, जब अवकाश प्राप्त होने के बाद शिक्षक घर जाता है, तो खाली हाथ जाता है। नई पेंशन स्कीम के तहत 700 से लेकर 1200 रुपए मासिक पेंशन मिल रही।

आज के  अर्थ युग के दौर में यह पेंशन न मिलना शर्मनाक है, क्योंकि शिक्षक लाख रुपये वेतन से अवकाश  लेता है। उन्होंने कहा की भारी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति धरने में आएंगे।
वहीं जनपदीय समस्याओं के बाबत जीपीएफ की धनराशि वाराणसी से व्याज सहित मंगवाना, एनपीएस की कटौती की पूर्ण धनराशि शिक्षक के खाते में प्रदर्शित करने, चयन वेतन मान, मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान ,अवशेष वेतन, अवशेष चयन वेतन मान का भुगतान जैसे समस्या का भी निराकरण किया जाएगा।

यह धरना दिन के 12 बजे से 3 बजे तक चलेगा। उसके उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली को शासन के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। जनपद के संपर्क अभियान में इंटर कालेज बलुआ, टांडा, रामगढ़, धरांव, शहीदगांव बालक, बालिका, कमालपुर, पचोखर, मोदीनगर, दुल्हीपुर, सैयदराजा,  बरहनी, धीना, भुजना, शहाबगंज, पिपरी, बठ्ठी विद्यालय का दौरा किया गया।