एक्सीडेंट के बाद भाग रहे पुलिस वालों को दौड़ा कर गांव वालों ने पकड़ा, जानिए पूरा मामला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव के समीप अनियंत्रित डायल 112 पुलिस वाहन ने एक साइकिल सवार व मालवाहक पिकअप को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में साइकिल सवार 32 वर्षीय एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव के समीप अनियंत्रित डायल 112 पुलिस वाहन ने एक साइकिल सवार व मालवाहक पिकअप को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में साइकिल सवार 32 वर्षीय एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीआरवी पर सवार पुलिस वाले वाहन समेत मौके पर भागने लगे, जिन्हें ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली ने घायल साइकिल सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के रानीपुर महमूरगंज निवासी रवि बिन्द 32 वर्ष अपने परिवार के साथ डेवढिल गांव में अपने भाई की साली के शादी में आया हुआ था। शादी के किसी काम से वह नसीरपुर जा रहा था कि पीछे से डायल 112 की गाड़ी ने साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए आगे खड़ी पिकअप में टक्कर मार दी, जिसेसे खड़ी पिकअप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डायल 112 पीआरवी का वाहन नसीरपुर स्थित शराब की दुकान के पास खड़ी थी। इस दरम्यान चालक अचानक तेज गति से गाड़ी को आगे बढ़ाया और पीआरवी वाहन अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पिकअप से जा भिड़ी। घटना के बाद मौके पर घायलों को देखने व उन्हें दवा-ईलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बजाय पुलिस वाहन को लेकर चालक भागने लगा। यह देख आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दौड़ाकर चालक समेत वाहन में सवार सभी पुलिस कर्मियों को पकड़ लिया।

घटना की जानकारी होते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल साइकिल सवार को पीआरवी वाहन से ही उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।