ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, सैयदराजा कस्बे का रहने वाला है मृतक

मृतक रेलवे ट्रैक पार कर स्टेशन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई है।
 

क्रासिंग पार करते समय अचानक आई मालगाड़ी

व्यक्ति की मौके पर मौत

परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली-सैयदराजा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि सैयदराजा कस्बे के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर का रहने वाला दिनेश ठठेरा (46) मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पार कर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बताते चलें कि जानकारी होते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि मृतक रेलवे ट्रैक पार कर स्टेशन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है। पति-पत्नी में विवाद के चलते पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मुगलसराय में रहती है। जबकि मृतक अपने सैयदराजा घर पर ही रहता था।