12 जुलाई  नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में DIOS साहब की है मीटिंग, ये है एजेंडा
 

 शासनादेश के अनुसार 12 जून 2023 के अनुपालन के संदर्भ में प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोंद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण एवं स्थापना हेतु सहयोगी अनुदान के संदर्भ में भी बातचीत होगी।
 

जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने बुलाई मीटिंग

आठ बिंदुओं पर चर्चा किए जाने का निर्देश

जिले के समस्त विद्यालयों की मीटिंग

 चंदौली जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने एक बैठक बुलाकर माध्यमिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक विद्यालयों में कार्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी को मिलने वाले सुविधाओं और उनकी उपलब्धता के संदर्भ में एक समीक्षा करने वाले हैं।  इसमें शिक्षा विभाग की अन्य योजनाओं से संबंधित कार्यों और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की जाएगी।

 जिला विद्यालय निरीक्षा जयप्रकाश के द्वारा जारी किए गए निर्देश में जिले भर के समस्त प्रबंधकों और प्रधानाचार्य से अनुरोध किया गया है कि जिले के समस्त और अशासकीय सहायता प्राप्त और माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधक 12 जुलाई 2023 को दोपहर 12:00 बजे नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के सभागार में होने वाली एक बैठक में उपस्थित हों, जिसमें आठ बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

 जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी किए गए पत्र में सबको सूचित किया गया है कि और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का मानव संपदा पोर्टल पर सेवा विवरण एवं शत प्रतिशत जानकारी अपलोड किए जाने की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षक रिक्त कर कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाशों की स्वीकृति मानव संपदा पोर्टल के जरिए से किए जाने के कार्य की समीक्षा की जाएगी।

 शासनादेश के अनुसार 12 जून 2023 के अनुपालन के संदर्भ में प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोंद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण एवं स्थापना हेतु सहयोगी अनुदान के संदर्भ में भी बातचीत होगी।

 इसके अलावा विद्यालय में पौधारोपण एवं छात्रवृत्ति तथा 2023 24 शैक्षणिक सत्र में पठन-पाठन और गैर शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन पर चर्चा की जाएगी। विद्यालय में शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उसकी कार्यवृत्त को फोटो सहित उपलब्ध कराने पर चर्चा होगी। इसीलिए 12 जुलाई को होने वाली नेशनल इंटर कॉलेज के बैठक में सभी और शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के समस्त प्रबंधकों और प्रधानाचार्य को आमंत्रित किया गया है।