अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों साथ DIOS ने की बैठक, 11 बिंदुओं को लेकर दिए निर्देश

जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने सभी प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य से कहा कि सबसे पहले शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने तथा इसके साथ ही साथ विभागीय निर्देशों को भी शत-प्रतिशत पालन करते हुए बच्चों को संख्या पर ध्यान दिया जाए ।
 

जिला विद्यालय निरीक्षक की नेशनल इंटर कॉलेज में बैठक

स्कूलों और कॉलेजों को आदेश जारी

जानिए इस सत्र में क्या क्या करना है काम

चंदौली जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में शासन एवं विभागीय निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन के संबंध में समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के साथ 11 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की गई ।


बता दें कि बुधवार को 12:00 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश द्वारा पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समीक्षा बैठक नेशनल इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई जिसमें जनपद के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित होकर बिंदुवार समीक्षा बैठक में सम्मिलित रहे।


जिस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का संविदा पोर्टल पर सेवा विवरण शत-प्रतिशत अपलोड किया जाए ।

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत  शिक्षण व कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश की स्वीकृति मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से की जाए।
 शासन के दिनांक 12 जून 2023 के निर्देश के अनुपालन के में प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत और सहायता अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीवन उद्धार समस्त, पूर्ण निर्माण एवं स्थापना हेतु सहयोगी अनुदान के संबंध में भी चर्चा की गई।

इसे भी पढ़े....नाबालिग किशोरी को बंधक बनाकर कई दिनों तक युवक करता रहा दुष्कर्म

 पर्यावरण को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण पर भी विद्यालय के  प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य से विस्तृत चर्चा हुई ।

छात्रों की छात्रवृत्ति के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने समय से छात्रवृत्ति पूर्ण करने का निर्देश दिया।

सत्र 2023 24 हेतु निर्गत शैक्षिक पंचांग के अनुसार विद्यालयों में पठन-पाठन एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन करने का निर्देश दिया।

 शिक्षकों को बायोमेट्रिक उपस्थिति की अनिवार्यता बताई।

 विभिन्न गतिविधियों का आयोजन एवं कार्य वृत्ति सहित फोटोग्राफ्स की उपलब्धता।

 कक्षा 6 में छात्रों का माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित की जाए ।

वर्ष 2023 हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार योजना अंतर्गत आवेदन भरने जाने की स्थिति पर चर्चा।

 इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के प्रत्येक कक्षा से एक-एक छात्र को विज्ञान के लिए के क्षेत्र में अभिरुचि रखते हुए नामांकन कराया जाना सुनिश्चित करें ।

वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सूचना प्रस्तुत करें।

 वर्ष 2023 24 में कक्षा 9 एवं 11 वीं के छात्रों का नामांकन स्थिति।
 क्रीड़ा एवं स्काउट /गाइड शुल्क जमा कराने की स्थिति पर भी बिंदुवार चर्चा की गई।

 इसके साथ ही साथ विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लोगों की समस्या सुनने तथा उनका निराकरण करने का भी प्रयास किया गया ।


इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने सभी प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य से कहा कि सबसे पहले शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने तथा इसके साथ ही साथ विभागीय निर्देशों को भी शत-प्रतिशत पालन करते हुए बच्चों को संख्या पर ध्यान दिया जाए ताकि अच्छे कार्य करने वाले अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाए ।

 

जिससे उनके हौसले बुलंद होने के साथ ही साथ शिक्षा का भी स्तर अच्छा होता रहेगा। वहीं उन्होंने कुछ ऐसे लापरवाह विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि जिनके द्वारा विभागीय निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।


 इस दौरान नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से उपस्थित सम्मिलित रहे आशीष श्रीवास्तव, रामाधार यादव ,  सत्येंद्र कुमार पाठक तथा अभय श्रीवास्तव सहित समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक सम्मिलित रहे।