हिन्दु युवा वाहिनी ने किया ग्राम सभा ददरा में निशुल्क राशन चना, नमक व रिफाइंड का वितरण
 

चकिया ब्लॉक के ददरा ग्राम सभा में जनता के नेतृत्व में निशुल्क राशन का वितरण किया गया । ग्रामीणों को भारत सरकार से मिलने वाले निशुल्क राशन चना, नमक, व रिफाइंड के पैकेट पर मोदी व योगी के चित्र भी दिखाई दे रहे थे।
 
हिन्दु युवा वाहिनी ने किया निशुल्क राशन चना, नमक व रिफाइंड का वितरण
 


चंदौली जिले के चकिया ब्लॉक के ददरा ग्राम सभा में जनता के नेतृत्व में निशुल्क राशन का वितरण किया गया । ग्रामीणों को भारत सरकार से मिलने वाले निशुल्क राशन चना, नमक, व रिफाइंड के पैकेट पर मोदी व योगी के चित्र भी दिखाई दे रहे थे।


बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा निशुल्क राशन का वितरण 12 दिसंबर से किया जा रहा है जिसके क्रम में आज ददरा ग्राम सभा के ग्रामीणों को निशुल्क राशन वितरण किया गया। हिन्दु युवा वाहिनी के सदस्य के नेतृत्व में निशुल्क राशन का वितरण किया गया । ग्रामीणों को भारत सरकार से मिलने वाले निशुल्क राशन चना, नमक, व रिफाइंड के पैकेट पर मोदी व योगी के चित्र भी दिखाई दे रहे थे। 


इस दौरान सौरभ सिंह ने लोगों को अपने हाथों से निशुल्क राशन वितरित किया। इस मौके पर वहा ग्रामीणों के साथ मौजूद सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालक मैनेजर जायसवाल भी उपस्थित रहे।